शनिवार, फ़रवरी 20, 2010

ग्रामीण क्षेत्रों की 682 शालाओं में मध्यान्ह भोजन के लिए 90.80 लाख आवंटित

ग्रामीण क्षेत्रों की 682 शालाओं में मध्यान्ह भोजन के लिए 90.80 लाख आवंटित

भिण्ड 16 फरवरी 2010

      जिला पंचायत भिण्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित 682 माध्यमिक शालाओं में संचालित हो रहे मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के माह मार्च तक के  लिए 90लाख 80 हजार 166 रूपये की राशि जारी की गई है। जिससे शालाओं में दर्ज 74612 छात्र छात्राएं लाभान्वित होगी। जनपद पंचायत भिण्ड की 126 शालाओं के लिए 15 लाख 31538, अटेर की 132 शालाओं के लिए 17 लाख 99378, मेहगांव की 106 शालाओं के लिए 19 लाख 3688, गोहद की 112 शालाओं के लिए 15 लाख 51352, रौन की 82 शालाओं के लिए 9 लाख 47086 तथा लहार की 124 शालाओं के लिए 13 लाख 47124 रूपये की राशि जारी की गई है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: