बुधवार, मार्च 24, 2010

हाईस्कूल विशिष्ट भाषा में 100 नकल प्रकरण दर्ज

हाईस्कूल विशिष्ट भाषा में 100 नकल प्रकरण दर्ज

ब्लॉक भिण्ड में सर्वाधिक 63 नकल प्रकरण बने

भिण्ड 22 मार्च 2010

       हाईस्कूल कक्षा 10 वीं के विशिष्ट भाषा प्रश्न पत्र में सोमबार को सम्पन्न परीक्षा में भिण्ड जिले में 100 नकल प्रकरण दर्ज किये गये। जिला परीक्षा नियत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार भिण्ड ब्लॉक में सर्वाधिक 63 नकल प्रकरण दर्ज किये गये। अटेर में 28, गोहद में 05, मेहगांव में 04 प्रकरण दर्ज हुये। जबकि लहार एवं रौन में कोई भी नकल प्रकरण दर्ज नही हुआ। उधर कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन द्वारा अटेर विकास खण्ड के मनेपुरा परीक्षा केन्द्र के निरीक्षण में सामूहिक नकल पाये जाने पर इस परीक्षा केन्द्र की परीक्षा को निरस्त कर इस केन्द्र पर विशिष्ट भाषा की परीक्षा में सम्मिलित सभी छात्रों को फैल किये जाने का प्रस्ताव माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल को प्रेषित किया गया जिला परीक्षा नियंत्रण कक्ष की जानकारी के अनुसार  22 मार्च सोमबार को हाईस्कूल कक्षा 10वीं की विशिष्ट भाषा के सम्पन्न परीक्षा में शाउमावि क्रमांक एक भिण्ड में04, शाउमावि ऊमरी में एक, शा.हा.विलाव में 21, शा.हा नयागांव में 04, जैन उमावि भिण्ड में 06,शा.हा.टेहनगुर में 09, चन्द्रशेखर उमावि फूफ में एक, डीएव्ही उमावि भिण्ड में एक, लक्ष्मीबाई उमावि भिण्ड में एक, हुलासराय उमावि अकहा में 04, आईपीडय अकादमी उमावि भिण्ड में 08, स्वरूप विनिउमावि भिण्ड में 03, शाउमावि गोरमी में 02, अशा.पटेल गोरमी में एक, अशा दुर्गे मेहगांव में एक, शा.हा.शेरपुर में तीन, अशा.नेहरू चितौरा में एक, गुरूगोविन्द बूटी कुईया में एक, लालबहादुरी मुरलीपुरा में एक, शाउमावि मनेपुरा में 12, शाउमावि जमसारा में 15 नकल प्रकरण दर्ज हुये।

 

कोई टिप्पणी नहीं: