बुधवार, मार्च 24, 2010

क्रियाशील 11 गौ शालाओं को 10.74 लाख की राशि वितरित

क्रियाशील 11 गौ शालाओं को 10.74 लाख की राशि वितरित

जिला गौपालन समिति की बैठक में लिये गये अनेक निर्णय

भिण्ड 22 मार्च 2010

       जिला गौपालन एवं पशुधन संवर्धन जिला बोर्ड भिण्ड की जिला स्तरीय समिति की सोमबार को कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में अनेक निर्णय लिये गये। जिले की क्रियाशील 11 गौशालाओं को सुदृढ बनाने के लिए 10.74 लाख रूपये की राशि देने का निर्णय लिया गया। जिले की क्रियाशील 11 गौ शालाओं को प्रति गौवंश 826 रूपये के मान से 642540रूपये की राशि देने का निर्णय लिया गया। जबकि दो गौ शाला श्री गौवर्धन कनाथर मेहगांव और श्री त्रिवेदी आदर्श गौशाला आलमपुर की मान्यता समाप्त की गई। तीन गौशालाओं को सुदृढीकरण के लिए राशि प्रदान की गई जिसके तहत श्रीकिशन कांती गौशाला चौकीपुर को गौ खनन पेयजल टंकी निर्माण घरोटे निर्माण और नाद निर्माण के लिए 75  हजार, श्री करूणा गौशाला गढा चांचर तहसील भिण्ड को आरसीसी निर्माण, हरा चारा विकसित करने बर्मी कम्पोस्ट के पक्के नाडेय निर्माण तथा ड्रम बर्मीकल्चर बैंक हेतु 1 लाख 80 हजार और गौपाल गौशाला जौरी कोतवाल को 1लाख 35 हजार दी जाएगी। बैठक में समिति के सदस्य पदम बरैया एवं अन्य सदस्यों सहित उप संचालक पशुचिकित्सा सेवा एवं संयोजक डा यादव भी उपस्थित ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: