बुधवार, मार्च 24, 2010

जिला स्तरीय आपत्ति निराकरण समिति गठित , 25 एवं 26 को होगा आपत्तियों का निराकरण

जिला स्तरीय आपत्ति निराकरण समिति गठित , 25 एवं 26 को होगा आपत्तियों का निराकरण

भिण्ड 22 मार्च 2010

       कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन ने बताया कि भिण्ड जिले के अटेर विकास खण्ड में संचालित  एकीकृत बाल विकास परियोजना के अन्तर्गत आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका तथा उप आंगनबाडी कार्यकर्ता की नियुक्ति प्रक्रिया में प्राप्त आपत्तियों के निराकरण के लिए दो सदस्यीय जिला स्तरीय आपत्ति निराकरण समिति गठित की गई है। समिति में डिप्टी कलेक्टर अमरीश श्रीवास्तव और जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास उपासना राय द्वारा 25 एवं 26 मार्च को प्राप्त आपत्तियों के निराकरण की कार्यवाही की जाएगी। इच्छुक आवेदक अपनी आपत्तियों के संबंध में जिला कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग में उपस्थित होकर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: