शनिवार, मार्च 27, 2010

सरकार द्वारा शुरू जनहितेषी कार्यक्रमों को जाना ग्रामीणों ने

सरकार द्वारा शुरू जनहितेषी कार्यक्रमों को जाना ग्रामीणों ने

सूचना शिविर मालनपुर एवं गोहद से लाभान्वित हुये ग्रामीणजन

भिण्ड 25 मार्च 2010

       प्रदेश सरकार द्वारा समाज के सर्वहार वर्ग के लिए शुरू किये गये जनहितेषी कल्याणकारी कार्यक्रमों से अवगत कराने के लिए जिला जनसम्पर्क कार्यालय भिण्ड द्वारा गुरूवार को मालनपुर एवं गोहद में आयोजित सूचना सह विकास प्रदर्शनी से अनेक ग्रामीणजन लाभान्वित हुये है। ग्रामीणों ने चित्र प्रदर्शनी को निहारकर उपलब्ध कराए गये प्रचार साहित्य को पढकर अपनी जिज्ञासाओं एवं प्रश्नों का समाधान उप संचालक सुनील सिलावट जनसम्पर्क भिण्ड से किया जिसका समाधान कारक उत्तर लोगों को दिया गया। शिविर में उपस्थित लोगों को आम लोगों के हित में शुरू किये विभिन्न कल्याण कारी जानकारी दी गई। जानकारी प्राप्त होने से मालनपुर के नौसाद खॉन,ऐचाया पंचायत के मातापुरा टोला के रामौतार कुशवाह, गांधीनगर गोहद के अमर सिंह, जंगलपुरा चितोरा के नन्हे खॉ, देहगांव के मुन्नासेन और नगर पंचायत गोहद के वनखण्डीलाल ने बताया कि वेभी उपलब्ध कराये गये प्रचार साहित्य का अध्ययन करकर अन्य लोगों को योजनाओं की जानकारी देगें और पात्रता अनुसार लोगों को लाभान्वित कराने के कार्य में जुटेगें।

 

कोई टिप्पणी नहीं: