शनिवार, मार्च 27, 2010

आग से नष्ट होने वाली फसलों की सुरक्षा के लिए कृषक सजग बने

आग से नष्ट होने वाली फसलों की सुरक्षा के लिए कृषक सजग बने

भूलचूक से हो सकती है बडी दुर्घटना

भिण्ड 25 मार्च 2010

       जिला प्रशासन भिण्ड द्वारा कृषकों को विद्युत तारों एवं ऐसे खुले स्थान जहां भण्डार के लिए रखी गई फसल को आग लगने की आशंका हो सकती है उन स्थानों पर खाद्यान्न को खुला नही रखने की सलाह दी गई है।

       कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन ने कृषकों को सलाह देते हुये कहा कि छोटी सी भूलचूक से भी खाद्यान्न में लगी आग बडी घटना का रूप ले सकती है जिसके चलते न सिर्फ कृषकों की उत्पादित फसल नष्ट हो जाने का खतरा होगा। वरन आग की दुघर्टना से बडी जनहानि होने की आशंका रहती है। जिसके कारण किसानों की वर्ष भर की फसल कुछ ही मिनटों में नष्ट हो जाने से कृषकों की आर्थिक स्थिति कमजोर बनाती है। आग से  कृषकों की फसल नष्ट न हो इसके लिए जरूरी है कि कृषक एवं उनके परिजन फसलों की सुरक्षा के दायित्व प्रति सजग बने और फसलों का भण्डारण सुरक्षित स्थानों पर करें। जिला स्तर पर आकस्मिक दुघर्टना की जानकारी के लिए नियंत्रण कक्ष बनाया गया है जिसका दूरभाष क्रमांक 230023 है। इस नम्बर पर कोई भी व्यक्ति अपनी जानकारी दे सकते है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: