सोमवार, नवंबर 02, 2020

मतदान दलों को हुआ मतदान सामग्री वितरण मतदान दल हुए रवाना

विधानसभा उप निर्वाचन 2020 के लिए विधानसभा क्षेत्र 12-मेहगांव एवं 13-गोहद (अजा) हेतु 03 नवम्बर को प्रातः 07 बजे से सायं 06 बजे तक होने वाले मतदान के लिए सोमवार को शासकीय उत्कृष्ट उमावि क्रमांक एक के प्रांगण में दोनों विधानसभा क्षेत्रों के  705 मतदान केन्द्रों एवं सहायक मतदान केन्द्रो के लिए मतदान कर्मियों को मतदान सामग्री का वितरण किया गया। सुनियोजित और बेहतरीन व्यवस्थाओं के फलस्वरूप पूर्ण सुरक्षा के साथ सभी मतदान दल रवाना हुए और शाम तक अपने निर्धारित मतदान केन्द्रों पर पहुंच गये। मतदान सामग्री स्थल पर मतदान कर्मियों के लिए समुचित व्यवस्था कराई गई। साथ ही एम्बुलेंस भी सामग्री वितरण स्थल पर मौजूद थी। इलाज के साथ आवश्यक दवाईयों एवं डॉक्टर्स की टीम और सहायता के लिए पैरा मेडीकल स्टाफ भी तैनात था। विधानसभा क्षेत्र 12-मेहगांव में 378 मतदान केन्द्रों (सहायक मतदान केन्द्रों सहित) तथा  विधानसभा क्षेत्र 13-गोहद (अजा) में  327 मतदान केन्द्रों  (सहायक मतदान केन्द्रों सहित) हेतु मतदान कर्मी रवाना हुए। मतदान दलों के साथ माइक्रो आब्जर्वर तथा पुलिस बल फोर्स एवं स्वास्थ्य कर्मी साथ में रवाना हुए।
सामान्य प्रेक्षक ने लिया सामग्री वितरण का जायजा
      शासकीय उत्कृष्ट उमावि क्र.01 के प्रांगण में मतदान दलों को वितरित होने वाली मतदान सामग्री का सामान्य प्रेक्षक श्री श्रीकांत शास्त्री, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह रावत एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होंने माइक्रो आब्जर्वर से उनके दायित्वों एवं कर्तव्यो के बारे में विस्तार से चर्चा की।
    इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिह रावत द्वारा मतदान दलों को निर्देशित किया कि मतदान दलों को गंभीरतापूर्वक स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान का संपादन कराना है। निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई गाईडलाईन के अनुसार कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए मतदान प्रक्रिया संपन्न करानी है। उन्होंने मतदान केन्द्र की समस्त व्यवस्था पहुंचते ही पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए। उन्होंने आवश्यक कार्य समय से पूर्व करने के निर्देश मतदान दलों को दिए। उन्होंने पोलिंग एजेण्ड की नियुक्ति किये जाने तथा सुबह 05.30 बजे मॉकपोल की प्रक्रिया कराये जाने के निर्देश दिए। साथ ही बेहतर मतदान कराने हेतु हौसला अफजाई करते हुए गंतव्य के लिए रवाना किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार चांदिल, सीईओ जिला पंचायत श्री आईएस ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री इकबाल मोहम्मद, एसडीएम भिण्ड-अटेर श्री उदयसिंह सिकरवार, रिटर्निग ऑफीसर मेहगांव श्री बृजबिहारी श्रीवास्तव, रिटर्निंग ऑफीसर गोहद श्री सुभम शर्मा सहित नोडल अधिकारी उपस्थित थे।


 

कोई टिप्पणी नहीं: