बुधवार, फ़रवरी 17, 2010

ग्राम बहुआ में विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न

ग्राम बहुआ में विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न

भिण्ड 10 फरवरी 2010

       मेहगांव विकास खण्ड के ग्राम बहुआ में गत मंगलवार को विधिक साक्षरता शिविर न्यायाधीश आरएल करोरिया के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। शिविर में थाना प्रभारी रविन्द्र तिवारी, एपीपी जेपी चिडार, अभिभाषक रामहरी शर्मा रामनिवास सिंह भदौरिया,रामगोविन्द शास्त्री पप्पू डंडोतिया गिरीश डंडोतिया ग्राम पंचायत सरपंच ब्रजेश डंडोतिया रामसिया शास्त्री महाराज सेवक बाबूजी गणमान्य एवं आम नागरिक उपस्थित थे। 

       न्यायाधीश आरएल करोरिया ने कहा कि महिलाएं जागरूक होकर कानून की जानकारी हासिल करें। उन्होंने कहा  कि  अशिक्षा एवं जागरूकता के अभाव में हो रहे अत्याचार से बचने के लिए जागरूक एवं साक्षर होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि न्याय पालिका सभी को सुरक्षा एवं न्याय देने के लिए तत्पर एवं कटीबद्व है। थाना प्रभारी रविन्द्र तिवारी ने  लोगों का  आव्हान करते हुये कहा कि आपसी चर्चा में सद व्यवहार करे और बिवादों से तथा व्यर्थ की बातों से दूर रहे।

       एडवोकेट रामहरी शर्मा व रामनिवास सिंह भदौरिया ने विधिक साक्षरता एवं घरेलू हिंसा बाल अपराध दहेज प्रथा बन्धुआ मजदूरी पर विस्तृत प्रकाश डाला तथा उपस्थित ग्रामीणजनों को जरूरत पडने पर विधिक साक्षरता का लाभ लेने की अपील की। इस कार्यक्रम का संचालन रामहरी शर्मा तथा आभार एपीपी जेपी चिडार ने किया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: