बुधवार, फ़रवरी 17, 2010

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन :-अथ्यर्थी की मृत्यु से प्रत्यादिष्ट किये गये मतदान को पूर्ण कराने का कार्यक्रम घोषित

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन :-अथ्यर्थी की मृत्यु से प्रत्यादिष्ट किये गये मतदान को पूर्ण कराने का कार्यक्रम घोषित

भिण्ड 10 फरवरी 2010

       राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के सचिव द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के समय अभ्यर्थी की मृत्यु होने के परिणाम स्वरूप प्रत्यादिष्ट किये गये मतदान को पूर्ण कराने के लिए कार्यक्रम घोषित किया गया है। जिसके लिए सोमवार 15 फरवरी को निर्वाचन अधिसूचना का प्रकाशन होगा। जिसके साथ ही नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की कार्यवाही शुरू होगी। इसी दिन सीटो के आरक्षण के संबंध में सूचना प्रकाशित की जाने के साथ साथ मतदान केन्द्रों की सूची भी प्रकाशित की जाएगी 22 फरवरी नाम निर्देशन पत्र जमा कराने की अंतिम तारीख तय की गई है। नाम निर्देशन पत्रों की जांच 23 फरवरी को होगी, 25 फरवरी को अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की तारीख निश्चित की गई है। इसी दिन निर्वाचन लडने वाले उम्मीदवारों की सूची तैयार की जाकर उन्हें चुनाव चिन्ह वितरित करने की कार्यवाही होगी, 7 मार्च रविवार को मतदान की तारीख तय की गई है। जरूरत होने पर प्रात:8 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। मतदान के तुरंत बाद संबंधित मतदान केन्द्रों पर मतगणना होगी पंच सरपंच एवं जनपद सदस्य के मामले में 8 मार्च को प्रात:9 बजे से खण्ड मुख्यालय पर निर्वाचन परिणाम की घोषणा होगी। जिला पंचायत सदस्य के मामले में मंगलवार 9 मार्च को जिला मुख्यालय पर प्रात:10.30 बजे से निर्वाचन परिणाम की कार्यवाही होगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: