बुधवार, फ़रवरी 17, 2010

चुनावी पेटर्न पर होगी हाई स्कूल एवं हायर सैकेण्ड्री परीक्षा, संवेदनशील- अति संवदेनशील केन्द्रों पर बाहरी सुरक्षा प्रहरी होगें तैनात

चुनावी पेटर्न पर होगी  हाई स्कूल एवं हायर सैकेण्ड्री  परीक्षा, संवेदनशील- अति संवदेनशील केन्द्रों पर बाहरी सुरक्षा प्रहरी होगें तैनात

69 केन्द्रों पर होगी परीक्षा

भिण्ड 10 फरवरी 2010

       माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल के अध्यक्ष द्वारा हाईस्कूल एवं हायसैकेण्ड्री परीक्षा में नकल रोकने के लिए जिले के बाहरी सुरक्षा प्रहरियों की तैनाती करने के निर्देश दिए है।  गत दिवस चंबल संभागायुक्त कार्यालय में सम्पन्न बैठक में लिए गये निर्णय अनुसार बोर्ड परीक्षाओं में जो अशासकीय शिक्षण संस्थाए जो नकल कराते पाई जाएगी उनकी मान्यता रद्द की जाएगी। जबकि नकल कराने के कार्य में लिप्त पाए जाने वाले शिक्षा माफिया जेल भेजे जाएगें। इसी तरह बोर्ड परीक्षा में नकल कराते पाए जाने वाले शासकीय अधिकारी कर्मचारी के खिलाफ वैद्यानिक कार्यवाही की जाएगी। उक्त जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी भिण्ड आर एस भिलवार ने दी। उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं के लिए भिण्ड जिले में 69 केन्द्र बनाए गये है। इनमें से 15 केन्द्रों को अति संबेदनशील और 52 केन्द्रों को संवेदनशील माना गया है। अति संवेदन शील केन्द्रों पर 20-20 और संवेदनशील केन्द्रों पर  नकल रोकने के लिए 10-10 बाहरी सुरक्षाकर्मी तैनात किये जाएगे।

अपर कलेक्टर ने समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

जिले में माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा आयोजित की जाने वाली हाईस्कूल एवं हायर सैकेण्ड्री की परीक्षाओं को निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के लिए अपर कलेक्टर छोटे सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न बैठक में बोर्ड परीक्षाओं को म.प्र. शिक्षा मण्डल के अध्यक्ष द्वारा दिये गये निर्देशानुसार सम्पन्न कराने के निदेश दिए। बैठक में उपस्थित जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के प्रचार्य एवं समन्वयक सहित खण्ड शिक्षा अधिकारियों, प्राचार्य डायट को स्थापित परीक्षा केन्द्र के केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक केन्द्राध्यक्ष और प्रायोगिक परीक्षाओं के बाहय् परीक्षकों की नियुक्ति के संबंध में चर्चा की गई।

 

कोई टिप्पणी नहीं: