रविवार, अप्रैल 25, 2010

श्रमिक दिवस से विधिक सहायता शिविरों का आयोजन

श्रमिक दिवस से विधिक सहायता शिविरों का आयोजन

कृषि मण्डी भिण्ड में होगा आयोजन

भिण्ड 24 अप्रैल 2010

       जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड हरिश्चन्द्र शर्मा के निर्देशन में श्रमिक दिवस एक मई से विधिक सहायता शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इस श्रृखंला में कृषि उपज मण्डी भिण्ड, चौधरी यदुनाथ शीतगृह भिण्ड, गणपति आयल मिल भिण्ड, भगवती शीतगृह भिण्ड तथा नगर पालिका प्रांगण भिण्ड, में साप्ताहिक, विधिक सेवा कार्यक्रम आयोजित किये जाएगे। इन शिविरों के जरिए उपेक्षित तथा पीडित एवं आर्थिक कमजोरी के चलते ऐसे नागरिक जो श्रमिक कार्य के द्वारा अपनी अजीविका चला रहे है। उन्हें कानूनी सहायता उपलब्ध कराने तथा कानून द्वारा उपलब्ध कराये गये अधिकारों की जानकारी देने के साथ साथ कल्याणकारी योजनाओं की विभिन्न जानकारी दी जाकर लाभ लेने के लिए जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा भिण्ड जिले के मेहगांव, गोहद एवं लहार न्यायायिक तहसीलों पर भी उक्त साप्ताहिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएगे। लोगों को शिविर में उपस्थित होने की अपील की गई है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: