रविवार, अप्रैल 25, 2010

सुरक्षा की दृष्टि से चैक से भुगतान होगा

सुरक्षा की दृष्टि से चैक से भुगतान होगा

कृषकों एवं व्यापारियों के हित में प्रशासन ने लिया निर्णय

भिण्ड 23 अप्रैल 2010

       चंबल संभागायुक्त एसडी अग्रवाल, आईजी संजय झा, कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन और पुलिस अधीक्षक चंचल शेखर, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष विशम्बर अग्रवाल एवं सचिव तथा सदस्य और कृषि मण्डी गोहद के पदाधिकारियों की उपस्थिति में शुक्रवार को गोहद रेस्टहाउस में सम्पन्न बैठक में व्यापारियों एवं कृषकों के हित में निर्णय लिये गये। जिसके तहत मण्डी में विक्रय के लिए आने वाले कृषकों को भुगतान चैक के माध्यम से होगा। कृषकों को भुगतान के लिए भटकना नही पडेगा। उक्त निर्णय हाल ही में गोहद में गठित घटना के मद्देनजर व्यापारियों एवं कृषकों के हित में जिला प्रशासन द्वारा लिया गया।

       प्रशासन द्वारा कृषकों एवं व्यापारियों के हित में लिये गये निर्णय से जानमाल के नुकसान की आशंका नही होगी। व्यापारीगण कृषकों से खरीदे गये खाद्यान्न भुगतान के लिए बडी राशि लेकर आते है। इसी तरह कृषक भी खाद्यान्नों की बिक्री करके अपने साथ बडी राशि नगद लेकर चलते है। जो सुरक्षा की दृष्टि से उचित नही है। बैंक के जरिए कारोबार करने से जानमाल की सुरक्षा के साथ साथ कारोबार में पारदर्शिता बनी रहती है और साथ ही कृषकों के अनावश्यक खर्च में भी रोक लगती है और कृषकों द्वारा नशे के लिए खर्च की जाने वाली राशि में भी प्रतिबंध लगता है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: