रविवार, अप्रैल 25, 2010

गृह राज्यमंत्री ने स्व. संजीव गुप्ता के घर जाकर संवेदना प्रकट की

गृह राज्यमंत्री ने स्व. संजीव गुप्ता के घर जाकर संवेदना प्रकट की

पत्नी और परिजनों को ढांढस बंधाया

भिण्ड 24 अप्रैल 2010

       प्रदेश के गृह ,परिवहन एवं जेल राज्यमंत्री तथा भिण्ड जिले के प्रभारी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने शनिवार को गोहद के  वार्ड नम्बर 6 में स्थित स्वर्गीय संजीव पुत्र बाबूलाल गुप्ता के निवास पर जाकर उनकी धर्मपत्नी एवं परिवजनों से भेंटकर शोक संबेदना प्रकट की। उनके साथ भिण्ड एवं दतिया संसदीय क्षेत्र के सांसद अशोक अर्गल, आईजी संजय झा, डीआईजी मुरैना डीपी गुप्ता ,कलेक्टर भिण्ड रघुराज राजेन्द्रन, पुलिस अधीक्षक भिण्ड चंचल शेखर भी उपस्थित थे।

 व्यापारी संजीव गुप्ता की 17 अप्रैल को अज्ञात हत्यारों द्वारा गोली मारकर की गई हत्या की घटना पर प्रभारी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने गहरा दुख प्रकट किया। उन्होंने स्वर्गीय संजीव की धर्मपत्नी एवं परिजनों से चर्चा कर आश्वस्त किया कि हत्या करने वाले लोगों को बक्शा नही जायेगा उन्हें शीघ्र ही पकडा जाएगा। इस हेतु  आईजी एवं पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया गया है।

       गृह राज्यमंत्री को सोपे गये मांग पत्र में व्यापारियों द्वारा हत्यारें की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की गई।

 

कोई टिप्पणी नहीं: