रविवार, अप्रैल 25, 2010

एसडीएम द्वारा मिहोना कृषि मण्डी का आकस्मिक निरीक्षण लावारिस हाल में दो ट्राली खाद्यान्न जप्त

एसडीएम द्वारा मिहोना कृषि मण्डी का आकस्मिक निरीक्षण लावारिस हाल में दो ट्राली खाद्यान्न जप्त

खरीदी बंद होने पर रिकार्ड जप्त

मण्डी सचिव के निलंबन का प्रस्ताव तैयार

पंजीकृत व्यावसाइयों को शासकीय कार्य में बाधा डालने पर नोटिस

भिण्ड 23 अप्रैल 2010

       कलेक्टर भिण्ड द्वारा भिण्ड जिले में स्थापित किये गये समर्थन मूल्य केन्द्रों पर क्रय किये जा रहे गेहूं की व्यवस्था को चुस्त दुरस्त बनाने के लिए एसडीएम लहार रिंकेश बेश्य द्वारा शुक्रवार को कृषि उपज मण्डी मिहोना का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में मिहोना मण्डी में उत्तर प्रदेश से बिक्री के लिए लाई गई दो ट्रेक्टर ट्राली गेहूं  लावारिस हाल में पाये जाने से ट्राली मय खाद्यान्न के जप्त कर  मण्डी एक्ट में कार्यवाही शुरू की गई।

कृषि मण्डी मिहोना की जांच में 21 अप्रैल तक खरीदी होना पाया गया।  22 एवं 23 अप्रैल को खरीदी कार्य बंद होने के चलते एसडीएम द्वारा सेवा सहकारी संस्था मिहोना के रिकार्ड जप्त किये जाकर समिति एक्ट के तहत कार्यवाही शुरू की गई। निरीक्षण में मण्डी सचिव मिहोना के रिकार्ड की जांच की गई। रिकार्ड प्रमाणित नही पाये जाने पर रिकार्ड की फोटो कांपी कराकर छायाप्रति जप्त की गई तथा मण्डी समिति के सचिव के निलंबन का प्रस्ताव कलेक्टर भिण्ड के माध्यम से आयुक्त को भेजने की कार्यवाही शुरू की गई। उधर 9 पंजीकृत व्यापारी जो मण्डी में खाद्यान्न को खरीदने का कार्य करते है की पंजी जप्त की गई। पंजियों के सत्यापन के लिए व्यापारियों को समक्ष में बुलाए जाने पर सत्यापन कार्यवाही में सहयोग करने से व्यापारियों द्वारा मना किया गया। जिससे जप्त की गई रिकार्ड पंजी को शील्ड करने में परेशानियॉ आई। जिसके चलते पंचनामा बनाया गया और पंजीकृत व्यापारियों द्वारा शासकीय कार्य में बाधा डालने पर धारा 353 के तहत नोटिस देने की कार्यवाही शुरू की गई।

 

कोई टिप्पणी नहीं: