रविवार, अप्रैल 25, 2010

उ.प्र.से आने वाले बडे वाहनों की हर पल चौकसी के निर्देश

उ.प्र.से आने वाले बडे वाहनों की हर पल चौकसी के निर्देश

वाहन में लदी सामग्रियों का ब्यौरा पंजी में दर्ज हो

भिण्ड 24 अप्रैल 2010

       कलेक्टर भिण्ड ने उत्तरप्रदेश सीमा से आने वाले प्रत्येक बडे वाहनों की हर पल चौकसी करने और वाहनों में लाई जा रही सामग्रियों का ब्यौरा एक पंजी में दर्ज करने के निर्देश दिये है। राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि उत्तर प्रदेश सीमा से आने वाले प्रत्येक प्रवेश बिन्दु पर वाहनों की सघन जॉच हर पल की जाए। इस कार्य में ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों का सक्रिय सहयोग ले भिण्ड जिले की उत्तरप्रदेश से लगी सभी सीमाओं पर आने जाने वाले बडे वाहनों पर कडी नजर रखते हुये उसमें लादे गये सामग्रियों की जानकारी एक पंजी में दर्ज की जाए। यदि वाहनों में उत्तरप्रदेश से गेहूं लाना पाया जाता है और गेहूं मण्डी समितियों सहित स्थापित किये गये समर्थन मूल्य केन्द्रों पर बिक्री के लिए लाया गया है। तो ऐसे गेहूं को मय लोडिंग वाहन के जप्त किया जाए।

 

कोई टिप्पणी नहीं: