मंगलवार, जुलाई 28, 2009

जनपद पंचायत गोहद में संविदा शाला वर्ग 3 व प्रयोग शाला सहायक की सूची जारी

जनपद पंचायत गोहद में संविदा शाला वर्ग 3 व प्रयोग शाला सहायक की सूची जारी

भिण्ड 28 जुलाई 2009

       जनपद पंचायत गोहद द्वारा संविदा शाला शिक्षक वर्ग 3 तथा प्रयोग शाला सहायक के पदों की भर्ती हेतु अनन्तिम सूची तथा प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। उम्मीदवार जनपद पंचायत गोहद में उपस्थित होकर सूची का अवलोकन कर सकते है। इस सूची के संबंध में दावे आपत्तियां सूची प्रकाशन के 10 दिवस के अन्दर प्रस्तुत किये जा सकते है।

       जनपद पंचायत गोहद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रमेश सिंह भदौरिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत गोहद में संविदा शाला शिक्षक श्रेणी 3 के 84 पद तथा प्रयोग शाला सहायक के 8 पदो के लिये क्रमश:8529262 कुल 8791 आवेदन प्राप्त हुये थे। प्राप्त आवेदनों के संलग्न सबिदा शाला शिक्षक पात्रता परीक्षा (व्यापम) में कुल प्राप्तांकों का 40 प्रतिशत तथा नियम 6(9) ग उल्लेखित प्रशिक्षण के 20 अंक जोडकर घटते क्रम में मैरिट सूची तैयार की गई जिसमे वर्ग वार चयन सूची व एक पद के विरूद्व पॉच पदों की प्रतीक्षा सूची का अनंन्तिम प्रकाशन किया गया। सूची आवेदन पत्रों के संलग्न दस्तावेजों के आधार पर तैयार की गई है। प्रकाशित की गई चयन सूची में अनारक्षित अन्य प्राप्तांक 93.42 से 84.35 व महिला 91.74 से 76.87, अस्थि वांधित 89.30 से 84.39, दृष्टि वांधित 85.65, तथा भूतपूर्व सैनिक 42.79 से 33.2 तक रहे। इसीप्रकार प्रवर्ग अजा में अन्य 76.92 से 71.92 तथा महिला 73.54 से 59.30, विकलांग 58.52 रहे। अजजा में 46.92 प्रवर्ग पिछडा वर्ग में अन्य 85.15 से 83.44 तथा महिला 74.42 से 67.69, दृष्टि वांधित 66.92 तक चयन किया गया है।

       प्रयोग शाला सहायक अनारक्षित अन्य 90.10 से 77.69, महिला 76.87 से 70.92, अजा अन्य 74.44 एवं महिला 60.31 तथा पिछडा वर्ग 80.95 तक रहे। प्रतीक्षा सूची अनारक्षित अन्य 84.31 से 74.46 तक तथा अनारक्षित महिला 76.84 से 64.49 तक, अस्तवाधित 82.69 से 76.38 तक, दृष्टिबाधित 77.64 से 36.21 तथा भूतपूर्व सैनिक 32.19 तक रहे। प्रवर्ग अजा में अन्य 71.89 से 65.17 तक तथा महिलाएं 63.69 से 48.57 तक, अस्तवाधित 56.90 से 51.16 तक। प्रवर्ग अजजा में 45.32 से 30.31 तक प्रवर्ग पिछडा वर्ग अन्य में 82.67 से 76.09 तक महिला 66.04 से 56.94 तक व दृष्टिवाधित 49.44 से 37.09 तक रहे। प्रयोग शाला सहायक- अनारक्षित अन्य 84.31 से 73.61, महिला 76.09 से 56.07, अबा 67.74 से 43.74 प्रवर्ग अजा अन्य 65.32 से 56.87 तथा महिला 60.29 से 44.46 प्रवर्ग पिछडा वर्ग अन्य 70.24 से 61.85 तक उपरोक्त अनंतिम सूची के प्रकाशन दिनांक से 10 दिवस की अवधि में दावे आपत्तियां आमंत्रित की गई है इस हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गोहद को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। संबंधित आवेदक अपनी आपत्तियां लिखित रूप से कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गोहद में दर्ज करा सकते है साथ ही चयन समिति द्वारा सभी दस्तावेजों की पृथक से जांच कराई जा रही है। जांच में कूट रचित या फर्जी दस्तावेज पाये जाने पर संबंधित का नाम सूची से हटाकर आवेदक के विरूद्व दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: