मंगलवार, अगस्त 04, 2009

शहर के अपूर्ण निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने के निर्देश

शहर के अपूर्ण निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने के निर्देश

भिण्ड 3 अगस्त 2009

       भिण्ड शहर में अपूर्ण पडे विकास कार्यो को पुन: प्रारंभ कराया जावेगा। इसकेलिए कलेक्टर श्री के.सी. जैन द्वारा नगर पालिका परिषद और संबंधित ठेकेदार को अपने समक्ष तलब किया गया तथा बंद पड़े कार्यो को पुन: प्रारंभ करने हेतु समय सीमा निर्धारित किया गया।

      कलेक्टर श्री के.सी जैन ने कहा कि शहर में करोड़ों रूपये की लागत के विकास कार्य जो नगर पालिका परिषद की राशि से कराये जाने थे जिन पर लाखों रूपये की राशि का भुगतान किया जा चुका है। उन कार्यो को जनहित पुन: प्रारंभ कराया जावेगा। श्री जैन ने नगर पालिका द्वारा पूर्व में स्वीकृत किए गये कार्य सामुदायिक भवन, राजेन्द्र प्रसाद पार्क, नगर पालिका कर्मचारियों के लिए बनाई जाने वाली आवासीय कॉलौनी प्राइवेट बस स्टेण्ड का विकास 12 दुकान, वाणिज्यिक योजना के शेष बचे कार्य को शीघ्र प्रारंभ कराया जावेगा। उन्होंने सभी कार्यो को प्रारंभ करने हेतु समय सीमा का निर्धारित की गई। श्री जैन ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्माण एजेन्सी को सहयोग प्रदान करने के निर्देश भी दिए। आई.डी.एस.एस.टी योजना के अन्तर्गत एक करोड़ 31 लाख 78 हजार रूपये की लागत से 5 निर्माण कार्य स्वीकृत किए गये है। प्राइवेट बस स्टेण्ड पर 12 दुकाने 53 लाख 22 हजार रूपये, सामुदायिक भवन 81 लाख 9 हजार रूपये राजेन्द्र प्रसाद पार्क, का विकास 19 लाख 21 हजार रूपये, आवासीय योजना 38 लाख 43 हजार रूपये तथा वाणिज्यिक योजना माधोगंज हाट लागत 11 लाख 83 हजार रूपये स्वीकृत किये गये है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: