रविवार, जुलाई 18, 2010

कृषकों को मिलेगा 3ऽ ब्याज पर फसल ऋण भिण्ड जिले के 1एक 14 हजार कृषक होगें लाभान्वित

कृषकों को मिलेगा 3 ब्याज पर फसल ऋण भिण्ड जिले के 1एक 14 हजार कृषक होगें लाभान्वित

भिण्ड 17 जुलाई 2010

       महाप्रबंधक केन्द्रीय जिला सहकारी बैंक बाय के सिंह ने बताया कि अल्पावधि ऋण के अन्तर्गत  अब किसानों को 3 प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध होगा। इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा दिशा निर्देश जारी किये गये है। पूर्व में सहकारिता विभाग द्वारा कृषकों को 5  व्याज पर फसल ऋण मुहैया कराया जाता था।

भिण्ड जिले में वर्तमान में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक से सम्बद 168 सेवा सहकारी समितियों के एक लाख 14 हजार सदस्य इन सदस्यों को 3 प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण राशि प्राप्ति का लाभ मिलेगा। यह कार्यवाही यथाशीघ्र शुरू होगी।  जो कृषक सदस्य कालातीत या डिफाल्टर घोषित हो चुके है उन्हें 3 प्रतिशत दर पर मिलने वाली राशि का लाभ नही मिलेगो। ऐसे सदस्यों से अपील है कि वे अपना कालातीत ऋण जमा करें और नवीन घोषित की गई 3 प्रतिशत दर पर ऋण प्राप्त करने  का लाभ ले। सहकारी समितियों के कृषक सदस्य जो लगातार निर्धारित समय पर (खरीफ फसल हेतु 15 मार्च और रबी फसल हेतु 15 जून ) जो ली गई ऋण राशि चुकता करेगें तो उन्हें एक प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज की छूट का लाभ मिलेगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: