रविवार, जुलाई 18, 2010

अप्रवेशी नही रहे एक भी बच्चा

अप्रवेशी नही रहे एक भी बच्चा

भिण्ड 16 जुलाई 2010

       मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि शाला जाने योग्य 6 से 14 बच्चे के सभी बच्चों को शाला भेजा जाए। प्रदेश सरकार का संकल्प है कि कोई भी बच्चा शाला जाने से नही छूटे। और शाला जाने योग्य सभी बच्चों को शाला में प्रवेश दिलाए। उन्होंने बताया कि स्कूल चले हम अभियान जुलाई सामांत तक बढाया गया है इस अभियान में जन प्रतिनधियों को सक्रिय रूप से जोडे तथा गांव गांव में लोग जाए और माता पिता पालकों सहित ग्रामीण जनों से अप्रवेशी छात्रों की जानकारी लेते हुए बच्चों को  अनिवार्य रूप से शाला भेजेने के लिए जनजाग्रति भी लाए।

 

कोई टिप्पणी नहीं: