रविवार, जुलाई 18, 2010

सर्तकता से बाढ नियंत्रण की पूर्व तैयारी हो

सर्तकता से बाढ नियंत्रण की पूर्व तैयारी हो

भिण्ड 16 जुलाई 2010

       मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में मानसून सक्रिय नही है प्रदेश के जिले में कही समान्य तो कही सामान्य से कम वर्षा हुई है। तथा बाढ नियंत्रण की स्थिति नही है। फिर भी जिला प्रशासन सतर्कता से बाढ नियंत्रण की सभी तैयारियों एवं उपाय के लिए तैयार रहे। नियंत्रण कक्ष लगातार चालू रहे तथा सूचना तंत्र को मजबूत बनाए और जीवन रक्षक उपाय भी तैयार रखे। मेडीकल दल सजग एवं तत्पर रहे। दल के पास पर्याप्त दवाईयॉ रहे। जल संसाधन विभाग से जुड अधिकारी पानी छोडते वक्त कलेक्टर से समन्वय एवं तालमेल रखे। जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित नही हो सके।

 

कोई टिप्पणी नहीं: