शुक्रवार, जुलाई 02, 2010

ऋण अदायगी नही करने वालो के ट्रेक्टर ट्राली जप्त होगें पुलिस करेगी जप्ती

ऋण अदायगी नही करने वालो के ट्रेक्टर ट्राली जप्त होगें पुलिस करेगी जप्ती

कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक को भेजा पत्र

भिण्ड 1 जुलाई 2010

       कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला अंत्यविसायी सहकारी विकास भिण्ड ने बताया कि  बकाया ऋणों की अदायगी नही करने वाले हितग्राहियों के ट्रेक्टर- ट्राली जप्त कराने की कार्यवाही शुरू की गई है। पुलिस अधीक्षक भिण्ड को ऋण अदायगी नही करने वाले हितग्राहियों की नामजद सूची प्रेषित की जाकर वित्त पोषित ट्रेक्टर ट्राली को पुलिस अभिरक्षा में रखे जाने हेतु ट्रेक्टर-ट्राली की धरपकड की कार्यवाही के लिए पत्र प्रेषित किया गया है। बकायादार हितग्राहियों की ट्रेक्टर ट्राली ऋण राशि चुकाने के बाद ही जिला अंत्यावसायी कार्यालय से लिखित में जारी नोडयूज प्रमाण पत्र के आधार पर छोडे जाएगें। वर्ष 2002 में दो 2005 में तीन वर्ष 2006 में दो, वर्ष 2007 में बारह, वर्ष 2008 में नौ तथा वर्ष 2009 में सात सहित 35 हितग्राहियों को ट्रेक्टर ट्राली के लिए स्वीकृत की गई। ऋण राशि रूपये 16 करोड 8 लाख 1 हजार 334 रूपये की बसूली होनी है। स्वीकृत ऋण राशि के विरूद्व बकायादारों द्वारा केवल 8 लाख 52 हजार रूपये चुकता किये गये। बकायादारों से ब्याज सहित 17 करोड 78 लाख 3 हजार 197 रूपये की बकाया ऋण बसूली हेतु ट्रेक्टर ट्राली को जप्त करने की कार्यवाही शुरू की गई है।

       कलेक्टर ने बताया कि वर्ष 2002 में ग्राम वीरमपुरा पोस्ट धरई तहसील अटेर जिमीपाल मनीराम जाटव को स्वीकृत किये गये ऋण में से रूपये 127472, तथा गोहद तहसील के ग्राम गुरीखा पोस्ट मालनपुर के रामगोपाल रतीराम जाटव से रूपये 159017, वर्ष 2005 के मेहगांव तहसील के ग्राम पथलोखरी के दाताराम खयालीराम खटीक से 579571, ग्राम गितोर के करन सिंह मुन्नालाल खटीक से 568752, तथा ग्राम कटरोली मेहगांव के मुरारी र्सेतोष सिंह जाटव से 579288, वर्ष 2006 के ग्राम पचेरा पोस्ट कचनाव कला तहसील गोरमी के जुझार सिंह यदुनाथ सिंह जाटव से 478478 तथा मुन्नीलाल खूबीराम जाटव ग्राम परा का पुरा अटेर से 489577 बङ्ढाया की बसूली होनी है।

इसी प्रङ्ढार वर्ष 2007 में सतीश रामचरण जाटव ग्राम नहटोली पोस्ट मीसा तहसील भिण्ड  को स्वीकृत की गई राशि में से 564575, सुकराम रघुवर जाटव ग्राम सांदुरी मेहगांव से 562373, मलखान जोहरी बाल्मीक ग्राम सिलऊपुरा अडोखर मेहगांव से 520223, भोगीराम देवी बाल्मीक ग्राम बद्वरेटा अडोखर से 550687, मनीराम मुन्शी बाल्मीक ग्राम गोरा गढपारा मेहगांव  से 561436, राजेश पैंतीराम बाल्मीक ग्राम गोरा गढपारा मेहगांव से 561436, रमेश मनीराम बाल्मीक ग्राम गोरा मेहगांव से 552613, मलखान सिंह सुमेर जाटव ग्राम बरकापुरा तहसील अटेर से 543502, बबलू रामदास जाटव जलपुरी अटेर से 552613, सत्यराम विद्याराम बाल्मीक ग्राम खडीत अटेर 519099, राजू मिजाजी बाल्मीक मसूरी अटेर से 550687, अशैेंक चक्रपान बाल्मीक ग्राम बडवारी निवासायी रोन से 512327, वर्ष 2008 के प्रेमसिंह जगदीश जाटव ग्राम परोसा जिलेदार का पुरा मेहगांव से 496272, मेवाराम आशाराम जाटव ग्राम सिलोली बघोरा मेहगांव से 522940, रामदास नारायण बाल्मीक भारोली खुर्द मेहगांव से 517925, लालजी जगदीश बाल्मीक ग्राम खुर्द पोस्ट गोपालपुरा मेहगांव से 499842, नारायण गोपीराम सिंह जाटव ग्राम सिद्वपुरा गोहद से 496160, कालीचरण बलीराम जाटव मुरलीपुरा अटेर से 522083, ऊदल खूबीराम जाटव उदोतगढ अटेर से 520209, राजू गुदुरू बाल्मीक ग्राम बिरगवां अटेर से रूपये 537387 तथा राजपाल बच्चूलाल जाटव ग्राम मढवारी रौन से रूपये 520834 तथा वर्ष 2009  में स्वीकृत ङ्ढिये गये ऋण हेतु राजू रामप्रङ्ढाश बाल्मीक ग्राम खेरिया थापङ्ढ मेहगांव से रूपये 509824, मंगू नाथूराम बाल्मीक ग्राम सौधा मेहगांव से रूपये 509824, कल्याण नेतराम सिंह कोरी ग्राम छरेटा गोहद से रूपये 503500, महेश रामकिशन बाल्मीक ग्राम पुरा बडेरा गोहद से 509824, सोबरन भोटे बाल्मीक ग्राम छीमङ्ढा गोहद से 503343, गजेन्द्र पंचोले जाटव ग्राम सुन्दरपुरा लहार से 539752, भारत अजुदी प्रसाद जाटव ग्राम लखनपुरा जारी अटेर से 539752 रूपये की बङ्ढाया राशि बसूल होनी है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: