शुक्रवार, जुलाई 02, 2010

सजेगी आंगनबाडियाँ

सजेगी आंगनबाडियाँ

भिण्ड 1 जुलाई 2010

       गांव गांव में बच्चों को स्वास्थ्य, पोषण, शाला से पहले की शिक्षा देने वाले आंगनबाडी केन्द्र अब सुन्दर और आकर्षक बनाये जा रहे है। महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री रंजना बघेल की पहल पर प्रदेश की सभी आंगनबाडियों को सुसज्जित किया जायेगा ताकि अधिकाधिक हितग्राहियों को आकर्षित किया जा सके। बघेल के निर्देश पर विभाग द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये प्रत्येक जिले के 88 आंगनबाडी केन्द्रों को आदर्श आंगनबाडी केन्द्र के रूप में विकसित करने के लिए राशि जारी कर दी है। इसीक्रम में राजधानी भोपाल के मंत्रालय के पास के भीमनगर में दो एवं बल्लभ नगर में एक आंगनबाडी केन्द्र तैयार किये गये है प्रमुख सचिव महिला एवं बाल विकास श्रीमती लवलीन कक्कड ने हाल में अधिकारियों के साथ इन केन्द्रों का भ्रमण किया। उल्लेखनीय है इन केन्द्रों को (बिल्ंडिग एज लनिंग एड) की पद्वति पर विकसित किया जा रहा है। दीवारों पर चित्रों में लिखी गई कहानियॉ संदेश अंकित है बच्चों को लिखने के लिये बोर्ड कम ऊचाई पर पुतवाया गया है। केन्द्र के बाहर भी चित्र आदि बनवाये गये है। इनका प्रमख उद्देश्य बच्चों को मनोरंजन, सीखने के पर्याप्त अवसर एवं वातावरण निर्मित करना है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: