रविवार, मार्च 07, 2010

जिला प्रशासन ने कक्षा 10 वीं, 12 वीं में प्रवेश लेने वाले छात्रों की जानकारी मांगी

जिला प्रशासन ने कक्षा 10 वीं, 12 वीं में प्रवेश लेने वाले छात्रों की जानकारी मांगी

निजी शैक्षणिक संस्थाओं के संचालक देगें जानकारी

भिण्ड 5 मार्च 2010

       कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन ने भिण्ड जिले में संचालित निजी शैक्षणिक संस्थाओं के संचालकों से (वित्तीय वर्ष 2009-10) कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं में प्रवेश लेने वाले छात्र छात्राओं की जानकारी तलब की है। इस संबंध में संचालकों पूछा गया कि उनकी संस्थाओं में वर्ष 2009-10 में कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं में कितने छात्रों के पंजीयन किये गये उनके नाम एवं पिता का नाम क्या है वे किस परीक्षा केन्द्र से बोर्ड परीक्षा दे रहे है की जानकारी बताए। इसी तरह संचालकों से पूछा गया है कि कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं में प्रवेश लेने वाले छात्रों में से ऐसे कितने छात्र है। जिन्होंने उनकी संस्थान से कक्षा 9 एवं 11 वीं में अध्ययन नही किया है और उनका पंजीयन सीधे कक्षा 10 वीं एवं 12 के लिए किया गया है की जानकारी भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: