रविवार, मार्च 07, 2010

विशेष ग्राम सभा में पीढी जल संवाद का आयोजन

विशेष ग्राम सभा में पीढी जल संवाद का आयोजन

भिण्ड 6 मार्च 2010

       अर्तराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च पर भिण्ड जिले की सभी 443 ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाली विशेष ग्राम सभा की बैठक में जलाभिषेक अभियान के वातावरण निर्माण एवं सामाजिक जुडाव के लिए ग्राम स्तर पर पीढी जल संवाद का विशिष्ट आयोजन किया जाएगा। जिला पंचायत भिण्ड के सीईओ छोटे सिंह ने इस आयोजन को बेहतर ढंग से सम्पन्न कराने के लिए प्रेषित निर्देश में कार्यपालन यंत्री आरईएस, जल संसाधन पीएचई, उप संचालक कृषि,एसडीओ राजस्व, सीईओ जनपद पंचायत, परियोजना अधिकारी वाटर सेड तथा सहायक संचालक उद्यान एवं मत्स्य उद्योग को विशेष ग्राम सभा में गांव के बुजुर्ग और युवा पीढी में आपसी संवाद बनाते हुये पानी की उपलब्धता संरक्षण एवं संवर्द्वन के लिए ग्रामीणों के दायित्व विषय पर चर्चा कराने के लिए निर्देशित किया गया है। आयोजन में गांव के बुजुर्ग व्यक्ति गांव में पूर्व में पानी के पर्याप्त उपलब्धता व्यापक हरियाली तथा जंगल की संमृद्वता से अवगत करायेगें ताकि युवा पीढी भविष्य में जल संरक्षण के लिए गंभीर होकर सजग हो सके। इस आयोजन में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किए जाने के निर्देश दिये गये है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: