रविवार, मार्च 07, 2010

निषेधाज्ञा उल्लंघन,पहचान शिविर में 57 के खिलाफ हुई कार्यवाही

निषेधाज्ञा उल्लंघन,पहचान शिविर में  57 के खिलाफ हुई कार्यवाही

भिण्ड 6 मार्च 2010

       कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन के निर्देशन में भिण्ड जिले में 10 वीं एवं 12 बोर्ड परीक्षा में लागू की गई निषेधाज्ञा के उल्लंघन कर्ताओं की जांच के लिए शुक्रवार 5 मार्च को की गई वीडियों ग्राफी विशेष जांच में गत 4 मार्च की परीक्षा  दिवस पर  धारा 144 एवं धारा 107 का उल्लंघन पाये जाने पर 57 लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई। अनुविभागीय राजस्व अधिकारी डीआर कुर्रे ने बताया कि शासकीय उत्कृष्ट क्रमांक एक भिण्ड पर तीन लोगों के खिलाफ निषेधाज्ञा के उल्लंघन पर और तीन लोगों के खिलाफ धारा 107 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई जिसमें देवेन्द्र पुत्र रामौतार बरूआ निवासी पुरानी बस्ती, अहिवरन पुत्र हरनारायण जाटव निवायी चन्दनपुरा, रिंकू उर्फ सिरोमन सिंह पुत्र लालता बघेल शामिल है।उक्त तीनो व्यक्तियों को 5-5 हजार रूपये की जमानत लेकर मुचलका लेकर छोडा गया।

 इसी तरह ग्राम लहरौली परीक्षा केन्द्र पर 10 लोगों के खिलाफ बाउण्ड ओवर की कार्यवाही की गई। जबकि 17 लोगों के खिलाफ धारा 144 का उल्लंघन होने पर आईपीसी की धारा 188 में कार्यवाही हुई जिसमें करूसिंह पुत्र शत्रुघन सिंह निवासी लहरोली, धन्नू पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी लहरोली, कांन्ता पुत्र बुधू बघेल निवासी लहरोली, जितेन्द्र सिंह, पुत्रझल्लू सिंह, बिल्लन सिंह पुत्र हाकिम सिंह, रामबहादुर पुत्र हुकुम सिंह, घप्पे पुत्र शिवनाराण, जितेन्द्र सिंह पुत्र बालस्टर सिंह, नरेश सिंह पुत्र शिवनागर, राममिलन पुत्र उजागर सिंह, सन्तकुमार सिंह पुत्र चन्द्रपाल सिंह, कल्लू पुत्र रनसिंह, राजवीर पुत्र अजेन्ट सिंह, धन्नासिंह पुत्र केशव सिंह, बिजय पुत्र टीआर, दयानन्द पुत्र सत्ते, नरेश पुत्र जयचन्द्र सभी निवासी लहरोली शामिल है।

 इसी तरह नयागांव परीक्षा केन्द्र पर 15 लोगों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई जिसमें विद्याराम पुत्र उदयनाराण निवासी ओझा, पुनीत पुत्र मूलचन्द्र निवासी सुरधान, भूपेन्द्र पुत्र जगदीश नरवरिया निवासी मानपुरा, होतम सिंह पुत्र मुन्नालाल जाटव निवासी जामना, पूरन पुत्र राजेन्द्र सिंह जाटव निवासी भुजपुरा, राजवीर पुत्र रामसेवक बघेल निवासी डगर बरासो, विकास पुत्र मानसिंह प्रजापति निवासी ओझा, अतुल सिंह पुत्र परमेश्वरी परसारिया निवासी विश्वारी रौन, भूपेन्द्र सिंह पुत्र तुलाराम निवासी नवलपुरा, रविन्द्र पुत्र रामगोपाल निवासी भटमासपुरा, मुन्नेस पुत्र पूरन सिंह निवासी खेरिया चादरपुरा मौ, रामकुमार पुत्र रामलखन निवासी रामपुरा, धनश्याम पुत्र बलदाऊ यादव निवासी अकोडा, अरविन्द पुत्र रामनाथ तिवारी निवासी असवार, देशराज पुत्र मुन्नालाल कुशवाह निवासी कुवरपुरा शामिल  है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: