रविवार, मार्च 07, 2010

कलेक्टर को देने वाले आवेदन सीधे समाधान एक दिन काउन्टर पर जमा होगें

कलेक्टर को देने वाले आवेदन सीधे समाधान एक दिन काउन्टर पर जमा होगें

भिण्ड 5 मार्च 2010

       कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन ने मंगलवार को छोडकर अन्य कार्य दिवस में प्राप्त होने वाले आवेदनों के समुचित निराकरण के लिए निर्देश दिए है कि उन्हें प्रस्तुत किये जाने वाले आवेदन सीधे समाधान एक दिन काउन्टर पर जमा किये जाऐ॥ इस काउन्टर के लिपिक के सहयोग से शिकायत शाखा के लिपिक आवेदनों को जनसुनवाई पंजी में दर्ज कर समाधान एक दिन काउन्टर पर उपस्थित डिप्टी कलेक्टर को कार्यवाही हेतु प्रस्तुत करेगें। डिप्टी कलेक्टर की टीप के बाद आवेदन को स्केन कराकर संबंधित आवेदन कर्ताओं को सौपा जाएगा। इस प्रक्रिया से आवेदक को यह ज्ञात रहेगा कि उसके आवेदन पत्र पर किस अधिकारी द्वारा क्या कार्यवाही की जानी है। काउन्टर पर आवेदन कर्ताओं की संख्या पंजीकरण हेतु अधिक हो गई है तो इसके लिए लिपिक द्वारा संबंधित आवेदनकर्ता को रसीद उपलब्ध कराते हुये समय सीमा निर्धारित कर उसे आने की सूचना दी जाएगी। आवेदन के तुरंत निराकरण के लिए डिप्टी कलेक्टर रिंकेश बैश्य सोमबार एवं बुधवार को अनिल कुमार चांदिल गुरूवार को अमरीश श्रीवास्तव सोमबार को, और अधीक्षक भू अभिलेख एस.एल मिश्रा शनिवार को समाधान एक दिन काउन्टर पर उपस्थित रहेगें।

 

कोई टिप्पणी नहीं: