रविवार, मार्च 07, 2010

नस्तियों का अधिकारी सम्यक रूप से परीक्षण करें

नस्तियों का अधिकारी सम्यक रूप से परीक्षण करें

भिण्ड 5 मार्च 2010

       कलेक्टर भिण्ड रघुराज राजेन्द्रन ने कार्यालय प्रमुख को निर्देश दिये है कि उन्हें प्रस्तुत की जाने वाली लेखा संबंधी नस्तियों में प्रभारी अधिकारी एवं लेखापाल सम्यक रूप से परीक्षण के उपरांत नियम निर्देशों के अनुरूप प्रस्ताव अंकित करते हुये नस्ती प्रस्तुत करें। कार्यालय में संचालित सभी नस्तियों को संबंधित शाखा प्रभारी द्वारा दर्ज करना जरूरी होगा। इसी तरह प्रभारी अधिकारी द्वारा नस्ती का सत्यापन किया गया है का उल्लेख करना होगा। इसके अलावा चैकबुक पर हस्ताक्षर कराते समय प्रत्येक चैक की राशि अंको एवं शब्दों में नोटसीट एवं चैक पंजी में अंकित की जाए चैक में राशि दर्शाने बाले स्थान पर सेलोटेप अनिवार्य होगा। चैक को अकाउन्ट पेयी लिखकर प्रस्तुत करना होगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: