गुरुवार, अप्रैल 29, 2010

गौरी मुख्य नहर की जन सहयोग से हुई सफाई क्र 54 से 70 तक हुई खुदाई

गौरी मुख्य नहर की जन सहयोग से हुई सफाई क्र 54 से 70 तक हुई खुदाई

क्र 71 से 102 तक की आवादी से निकाला गया कीचड लगभग एक लाख राशि खर्च

भिण्ड 28 अप्रैल 2010

       आओं बनाए अपना मध्यप्रदेश अभियान के तहत जिला मुख्यालय भिण्ड स्थित गौरी फीडर की मुख्य नहर से कीचड एवं गाद निकालने का कार्य बीते 14 दिनों से जारी है। जन सहयोग से शुरू हुए इस कार्य में गौरी फीडर के क्र. 54 से 70 तक की खुदाई गई । क्र 71 से 102 तक के क्षेत्र में आवादी वाले हिस्से से कीचड एवं गाद निकाला गया। इस कार्य में लगभग 1 लाख रूपये की एकत्रित जन सहयोग राशि व्यय हुई। गौरी फीडर मुख्य नहर से साफ सफाई एवं गाद निकालने का कार्य जेसीवी मशीन द्वारा समाज सेवा में रूचि रखने वाले शहर के नागरिकों द्वारा हाथ मे लिया गया है। गौरी नहर की सफाई के लिए राजेश शर्मा बिहारी बाल मंदिर ,कौशल शर्मा स्वरूप विद्या निकेतन, विनय जैन भिण्ड पेट्रोल पम्प, नवल शिवहरे, शिवहरे पेट्रोल पम्प, हरीशचन्द्र जैन जयकिशन पेट्रोल पम्प, रूपनलाल अग्रवाल हरीकिशन पेट्रोल पम्प, धमेन्द्र सिंह आईपीएस स्कूल, तोमर फिलिंग सेन्टर तथा उदयभान सिंह कुशवाह एण्ड संन्स प्रत्येक द्वारा 11 -11 हजार रूपये की नगद राशि उपलब्ध कराई गई।

 

कोई टिप्पणी नहीं: