गुरुवार, अप्रैल 29, 2010

मतदाता सूची पुनरीक्षित करने रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के आदेश में संशोधन

मतदाता सूची पुनरीक्षित करने रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के आदेश में संशोधन

भिण्ड 26 अप्रैल 2010

       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत निर्वाचन भिण्ड ने त्रिस्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन 2010 (पूर्वाध)की मतदाता सूची तैयार करने हेतु पूर्व में नियुक्त किये गये रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के जारी किये गये आदेश में आंशिक संशोधन किया है। जारी आदेशानुसार अपर कलेक्टर भिण्ड छोटे सिंह अपीलीय अधिकारी का दायित्व देखेंगे। विकास खण्ड भिण्ड क्षेत्र में आने वाली रिक्त ग्राम पंचायतों के लिए मनोज माथुर अनुविभागीय अधिकारी भिण्ड रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और तहसीलदार अशोक सेन तथा नायब तहसीलदार सर्वेश यादव सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाये गये है।

अटेर ब्लॉक की रिक्त पंचायतों के लिए एसएल सोनी अनुविभागीय अधिकारी अटेर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और एसएल दौहरे तहसीलदार अटेर तथा ज्ञानस्वरूप पटेल नायब तसहीलदार भिण्ड सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी होगें। विकास खण्ड गोहद की रिक्त ग्राम पंचायतों के लिए अनुविभागीय अधिकारी एसके दुबे रिटर्निग अधिकारी और तहसीलदार गोहद अनिल तिवारी तथा श्रीमती नीना गोहद अपर तसहीलदार सहायक रिटर्निग अधिकारी बनाए गये है।

विकास खण्ड मेहगांव के अनुविभागीय अधिकारी जेपी सैयाम रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और तहसीलदार मेहगांव संतोष तिवारी और सुश्री प्रतीक्षा डेगुला नायब सतहीलदार तथा रामचरण शाक्य तहसीलदार मेहगांव सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाए गये है।

रौन एवं लहार विकास खण्ड के लिए अनुविभागीय अधिकारी रिंकेश बैश्य को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और एसके गर्ग तहसीलदार मिहोना और जेपी जाटव तहसीलदार लहार सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाए गये है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: