गुरुवार, अप्रैल 29, 2010

मजदूरी भुगतान हेतु नौ फ्रिल खाते खुलेगें , कलेक्टर की पहल, पंचायत वार बैंक तय

मजदूरी भुगतान हेतु नौ फ्रिल खाते खुलेगें , कलेक्टर की पहल, पंचायत वार बैंक तय

भिण्ड 27 अप्रैल 2010

       कलेक्टर भिण्ड रघुराज राजेन्द्रन की पहल पर भिण्ड जिले के श्रमिकों को मजदूरी का भुगतान बैंकों के माध्यम से किये जाने हेतु  नौ फ्रिल अकाउन्ट खोलने की कार्यवाही अभियान के रूप में शुरू की गई है। कलेक्टर ने बताया कि जिले की सभी 447 ग्राम पंचायतों के लिए बैंक तय की गई है। खाते खोलने के लिए बैंकर्स से चर्चा कर फार्म की पूर्ति के लिए एक रूपता निर्धारित की गई। यही नही जिले में स्थापित आईसेक्ट केन्द्र पर भी श्रमिकों के बैंक खाते खोलने की व्यवस्था की गई है ।  ग्राम पंचायत के सचिव को बैंकों में खुल रहे खाते के नियमित अनुश्रवण के निर्देश दिये जाकर निर्देशित किया गया है कि श्रमिकों द्वारा प्रतिदिन खाते खोलने के लिए बैंको में कितने आवेदन जमा कराये गये है की समीक्षा कर पालन प्रतिवेदन दे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: