गुरुवार, अप्रैल 29, 2010

निर्धन परिवारों की कन्या के विवाह हेतु मिलेगी सहायता

निर्धन परिवारों की कन्या के विवाह हेतु मिलेगी सहायता

मुख्मयंत्री कन्यादान योजना में सामूहिक विवाह पर मिलेगा लाभ

भिण्ड 26 अप्रैल 2010

       मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अन्तर्गत गरीब एवं निराश्रित तथा निर्धन परिवारों की विवाह योग्य कन्या तथा विधवा एवं परित्यक्ता को सामूहिक विवाह के लिए आर्थिक सहायता का लाभ मिलेगा

कलेक्टर भिण्ड ने बताया कि जिले में निवासरत निराश्रित एवं निर्धन परिवार की 18 वर्ष या अधिक उम्र की कन्याओं को सामूहिक विवाह सम्मेलन में गृहस्थी की स्थापना हेतु 6500 रूपये की सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा आयोजक को प्रति आवेदक एक हजार रूपये कक्ष की राशि दी जाती है। कलेक्टर ने भिण्ड जिले के निराश्रित एवं निर्धन परिवार की कन्याओं के माता पिता तथा विधवा एवं परित्यक्ता लोगों से आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन में विवाह योग्य कन्याओं का विवाह कराने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायत तथा नगरीय क्षेत्र में नगर पंचायत एवं नगर पालिका में सम्पर्क करने की सलाह दी है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: