सोमवार, अक्तूबर 26, 2020

नेशनल लोक अदालत का आयोजन 12 दिसम्बर को

 जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय भिण्ड श्री गजेन्द्र सिंह द्वारा 12 दिसम्बर, 2020 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध में बैठक आयोजित कर जिला न्यायालय के समस्त न्यायाधीशगण को लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक प्रकरण निराकृत किये जाने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही मामलों में लोक अदालत के माध्यम से सुलह समझौते के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये तथा इसके अतिरिक्त तहसील लहार, गोहद एवं मेहगांव के न्यायाधीशगण से वीड़ियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण किये जाने के संबंध में उन्हें निर्देशित किया गया।
ज्ञातव्य है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार 12 दिसम्बर 2020 को सम्पूर्ण देश नेशनल लोक अदालत का आयोजन ऑफलाईन/ऑनलाईन के माध्यम से किया जा रहा है। जिसमें पक्षकार चैक वाउन्स,  मोटर-दुर्घटना दावा अधिनियम, श्रम कानून, विद्युत, वैवाहिक आदि विवादों का निराकरण राजीनामा के आधार पर किया जा सकेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: