सोमवार, अक्तूबर 26, 2020

कलेक्टर एवं एसपी ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

    कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह रावत एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह ने विधानसभा उप निर्वाचन 2020 के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र मेहगांव एवं गोहद के मतदान केन्द्रों का आज निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीओपी गोहद श्री परमाल सिंह मेहरा, थाना प्रभारी मौ श्री पीके चतुर्वेदी के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह रावत एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह ने गोहद विधानसभा क्षेत्र के मौ अन्तर्गत सीनियर बालक छात्रावास मौ, विधानसभा क्षेत्र मेहगांव के ग्राम पडकोली, चिरौल एवं कतरौल मतदान केन्द्रो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों से चर्चा की और उन्होंने पूछा कि आपको मतदान के लिए कोई डरा-धमका तो नहीं रहा है। आप लोग निडर होकर मतदान करें अगर कोई आपको परेशान करें तो आप लोग मेरे नम्बर पर फोन करें। पुलिस अधीक्षक ने अपना मोबाईल नम्बर भी ग्रामीणों को उपलब्ध कराया। कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह रावत ने शाबाप्रावि चिरौल मतदान केन्द्र के बीएलओ से मोबईल से बात कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली एवं मोबाईल पर ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि जो दिव्यांग व्यक्ति है उनको घर से ही बोट डालने की व्यवस्था की गई है और जो 80 वर्ष के उपर के वृद्व है वो भी घर से ही अपना मतदान कर सकते है उन्हे मतदान केन्द्र पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। गांव में कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों की जानकारी भी प्राप्त की।

कोई टिप्पणी नहीं: