सोमवार, अक्तूबर 26, 2020

पुलिस एवं व्यय प्रेक्षक ने उपनिर्वाचन की तैयारियों के संबंध में अधिकरियों की बैठक लेकर की समीक्षा

     पुलिस प्रेक्षक श्री क्षत्रनील सिंह एवं व्यय प्रेक्षक श्री कुमार चंदन की उपस्थिति में आज उपनिर्वाचन 2020 के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र मेहगांव एवं गोहद की तैयारियों के संवंध में अधिकरियों की बैठक कलेक्टर चेम्बर में आयोजित की गयी। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह रावत, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह, एडीएम श्री अनिल कुमार चांदिल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कंचन, सीईओ जिला पंचायत श्री आईएस ठाकुर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री इकबाल मोहम्मद सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित।


   बैठक में प्रेक्षकद्वय ने उपनिर्वाचन के संवंध में अधिकारियों को दिए गए दायित्वों की समीक्षा की। उन्होंने एक्ससाईज विभाग की समीक्षा के दौरान विभाग द्वारा की गयी कार्यवाहियों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अवैध शराब पर की गयी कार्यवाही की भी जानकारी प्राप्त की। प्रेक्षक ने मतदान दिवस हेतु की गयी तैयारियों की समीक्षा करते हुए मतदान केंद्रो पर निर्वाचन आयोग द्वार जारी निर्देश का पालन करने साथ ही कोविड-19 के संवंध में आयोग के निर्देश का भी पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदान केंद्रों पर सुरक्षा, वेबकास्टिंग, सीसीटीवी, माइक्रोआब्जर्वर के संवंध में भी समीक्षा कर दिशा निर्देश दिए। प्रेक्षकद्वय ने उपनिर्वाचन को लेकर अन्य तैयारियों की भी विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह रावत एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह ने प्रेक्षक को उपनिर्वाचन की तैयारियों के संवंध में अवगत कराया।

कोई टिप्पणी नहीं: