सोमवार, अप्रैल 05, 2010

वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण अधिनियम के क्रियान्वयन हेतु जिला समिति का गठन प्रस्तावित

वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण अधिनियम के क्रियान्वयन हेतु जिला समिति का गठन प्रस्तावित

2 अप्रैल तक आपत्ति आमंत्रित

भिण्ड 29 मार्च 2010

       उप संचालक सामाजिक न्याय भिण्ड ने बताया कि भारत सरकार द्वारा जारी माता-पिता और वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण तथा कल्याण अधिनिमय 2007 के अन्तर्गत भिण्ड जिले की जिला स्तरीय समिति के गठन हेतु 4 सदस्यीय सदस्यों के नाम समिति में सम्मिलित करने हेतु प्रस्तावित किये गये है। इस संबंध में कार्यालय उप संचालक सामाजिक न्याय जिला भिण्ड के कार्यालय पर 2 अप्रैल तक आपत्ति दी जा सकती है। समिति में श्रीमती सीमा शर्मा निवासी ग्राम विलाव हाल पुरानी बस्ती भिण्ड, श्री बलवीर सिंह शर्मा निवासी चतुर्वेदी नगर बुनियादी स्कूल भिण्ड, डा गुलाब सिंह किरार निवासी झांसी मोहल्ला भिण्ड, श्री मुकेश जैन निवासी गांधी मार्केट भिण्ड को सदस्य प्रस्तावित किया गया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: