सोमवार, अप्रैल 05, 2010

अजा एवं अजजा छात्रों को पी.ई.टी एवं पी.एम.टी प्रशिक्षण की नि:शुल्क व्यवस्था

अजा एवं अजजा छात्रों को पी.ई.टी एवं पी.एम.टी प्रशिक्षण की नि:शुल्क व्यवस्था

मेरिट क्रम में होगा चयन, 5 अप्रैल तक आवेदन आमंत्रित

भिण्ड 29 मार्च 2010

       अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति के गणित एवं विज्ञान विषय के ऐसे छात्र एवं छात्राएं जिन्होंने न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों से कक्षा 10 वीं, 11वीं या 12 वींर् उत्तीण की है और जो पी.ई.टी, पी.एम.टी तथा पी.ए.टी प्रतियोगी परीक्षा में सम्मिलित हो रहे है। वे इस प्रशिक्षण के लिए पात्र होगें। प्रशिक्षण हेतु छात्र छात्राओं का चयन मैरिट क्रम के आधार पर होगा।  5 अप्रैल आवेदन की अंतिम तिथि नियत है। इच्छुक छात्र छात्राएं नि:शुल्क आवेदन प्राप्ति के लिए अधीक्षक अनुसूचित जाति बालक पोष्ट मैट्रिक छात्रावास भिण्ड के कार्यालय से कार्यालयीन समय में जाति एवं आय प्रमाण पत्र तथार् उत्तीण की गई कक्षाओं की अंकसूची दिखाकर प्राप्त कर सकते है। प्रशिक्षण में न्यूनतम 30 और अधिकतम 50 छात्र छात्राओं को ही प्रशिक्षण की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। प्रशिक्षण में कक्षा 11 वीं के ऐसे छात्र छात्राएें जो गत वर्ष उक्त प्रशिक्षण में सम्मिलित हुये थे और जो वर्तमान में कक्षा 11वीं में अध्ययनरत है उन्हें प्रशिक्षण की पात्रता होगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: