सोमवार, अप्रैल 05, 2010

योजनाओं का लाभ दिलाने सामाजिक दायित्व निभाए अकोडा एवं ऊमरी शिविर से लाभान्वित हुये ग्रामीण

योजनाओं का लाभ दिलाने सामाजिक दायित्व निभाए अकोडा एवं ऊमरी शिविर से लाभान्वित हुये ग्रामीण

भिण्ड 29 मार्च 2010

       प्रदेश सरकार द्वारा सामाजिक हित में अनेक कल्याणकारी योजनाएं एवं कार्यक्रम संचालित किये जा रहे है। उक्त योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए समाज के प्रत्येक जागरूक एवं गणमान्य व्यक्तियों को सामाजिक हित में सजगता से दायित्व निर्वहन के लिए आगे आना होगा। उक्त उदगार सोमबार को भिण्ड ब्लॉक के नगर पंचायत अकोडा एवं ऊमरी में सम्पन्न सूचना सह प्रदर्शनी शिविर में उप संचालक जनसम्पर्क भिण्ड द्वारा व्यक्त किये गये। शिविर में ग्रामीणजनों को सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की आगे आएं लाभ उठाए पुस्तिका सहित अन्य प्रचार साहित्य प्रदाय किये गये।

       सूचना सह विकास प्रदर्शनी के जरिए ग्रामीणजनों को प्रदेश में बीते 6 वर्षो में अर्जित उपलब्धियों की जानकारी दी जाकर विभिन्न विभागों में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। ऊमरी शिविर में लगभग 65 वर्षीय अहमद नूर ने गांव की बेटी योजना की जानकारी मिलने पर अत्यंन्त प्रसंन्नता व्यक्त करते हुये कहा कि उन्हें उनकी कक्षा 12 वीं में अध्ययनरत नाती निशा जाहन के आगे की पढाई के लिए रास्ता मिल गया है। पढने में अव्वल और लगनशील उनकी नाती महाविद्यालयीन शिक्षा पढना चाहती है गांव की बेटी योजना से उसकी मैधावी नाती को भी सहायता मिलने से आगे अध्ययन करने का रास्ता खुल सकेगा। इसी तरह अकोडा एवं ऊमरी के अनेक ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना की जानकारी मिलने पर बताया कि वे अब तक अनजान थे उन्हें नही मालूम था कि इस योजना का लाभ कैसे मिलता है। योजना के प्रचार साहित्य एवं आगे आए लाभ उठाये पुस्तिका ने उन्हें जागरूक बनाने और समाज के ऐसे व्यक्ति जिन्हें लाभ मिलना है का रास्ता प्रशस्त किया गया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: