सोमवार, अप्रैल 05, 2010

फूफ एवं सनावई में चैकिंग पोस्ट स्थापित उत्तरप्रदेश से आने वाले गेहूं पर रखेगें निगाह

फूफ एवं सनावई में चैकिंग पोस्ट स्थापित उत्तरप्रदेश से आने वाले गेहूं पर रखेगें निगाह

भिण्ड 29 मार्च 2010

       जिले में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से समर्थन मूल्य पर विक्रय के लिए लाए जाने वाले गेहूं पर रोकथाम लगाने और कार्यवाही करने के लिए फूफ एवं सनावई में चैकिंग पोस्ट बनाए गये है।

       अनुविभागीय दण्डाधिकारी भिण्ड डी.आर.कुर्रे ने बताया कि फूफ चैक पोस्ट के लिए कस्बा फूफ हल्का पटवारी, ग्राम कोटवार, तथा नगर रक्षा समिति के सदस्य तैनात किये गये है। जबकि सनावई चैक पोस्ट पर ग्राम सनावई सरसई के पटवारी, ग्राम कोटवार के साथ साथ ग्राम रक्षा समिति के सदस्य तैनात रहेगें। गठित दल के सदस्य प्रदेश सीमा से बाहर से आने वाले गेहूं से लदे वाहनों एवं उससे संबंधित जानकारी जिला नियंत्रण कक्ष, दूरभाष 07534-230023 पर देगें।

 

कोई टिप्पणी नहीं: