सोमवार, अप्रैल 05, 2010

राशन दुकानों पर पहुचाऐ गये खाद्यान्न के सत्यापन जानकारी वांछित

राशन दुकानों पर पहुचाऐ गये खाद्यान्न के सत्यापन जानकारी वांछित

कलेक्टर ने दिये निर्देश

भिण्ड 29 मार्च 2010

       सार्वजनिक वितरण प्रणाली अन्तर्गत संचालित भिण्ड जिले में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से उपभोक्ताओं को समय पर खाद्यान्न सामग्री के साथ साथ शक्कर एवं मिट्टी के तेल की उपलब्धता समय पर सुनिश्चित कराने के लिए कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन ने उचित मूल्य की दुकानों पर माह मार्च एवं अप्रैल महीने के लिए पहुंचाये गये खाद्यान्न की भौतिक सत्यापन की जानकारी 31 मार्च तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है। जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को प्रेषित पत्र में कहा गया है कि उचित मूल्य की दुकानों पर खाद्यान्न सामग्री पहुंची अथवा नही का भौतिक सत्यापन क्षेत्रीय पटवारी एवं निगरानी समितियों द्वारा कराते हुये अनिवार्य रूप से कराये गये सत्यापन की जानकारी 31 मार्च तक भेजें इसी प्रकार सांझा चूल्हा कार्यक्रम एवं मध्यान्ह भोजन योजना के तहत राशन दुकानों पर खाद्यान्न सामग्री पहुची अथवा नही की सत्यापन की जानकारी 31 मार्च तक चाही गई है।

       कलेक्टर ने उचित मूल्य विक्रेताओं सचिव जिनके पास उपभोक्ताओं के राशन कार्ड जमा है उन्हें तत्काल संबंधित उपभोक्ताओं को देने के निर्देश दिये गये है। इस संबंध में शिकायत मिलने पर संबंधित सेल्समेंन के विरूद्व कार्यवाही की जाएगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: