रविवार, मार्च 14, 2010

समर्थन मूल्य से मण्डी एवं समितियों में गेहूं उपार्जन 15 से बोनस सहित 1200 रूपये क्विंटल दर से होगी खरीदी

समर्थन मूल्य से मण्डी एवं समितियों में गेहूं उपार्जन 15 से बोनस सहित 1200 रूपये क्विंटल दर से होगी खरीदी

24 केन्द्र स्थापित

भिण्ड 13 मार्च 2010

       कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन ने जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन की समुचित व्यवस्था बनाने के निर्देश दिये गये है। जिले में 24 केन्द्रों पर गेहूं उपार्जन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। किसानों से बोनस सहित 1200 रूपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं खरीदा जाएगा। गेहूं का समर्थन मूल्य 1100 रूपये और बोनस प्रति क्विंटल 100 रूपया निर्धारित किया गया है। जिले की कृषि उपज मण्डी समितियों में समर्थन मूल्य पर गेहू खरीदी की व्यवस्था की गई है। ऐसे क्षेत्र जहां कृषि उपज मण्डी नही है। वहॉ समिति मुख्यालय द्वारा खरीदी होगी। गेहू खरीदी कार्य 15 मार्च से शुरू होकर 15 जून तक होगा। किसानों को खसरा,खतोनी,ऋण पुस्तिका, भू अधिकार पुस्तिका तथा क्रेडिट कार्ड में से किसी एक दस्तावेजों को प्रस्तुत करना होगा। कलेक्टर ने जिले के बाहर के गेहूं को नही खरीदने के निर्देश दिये है। जिले के बाहर से आने वाले गेहूं की जांच के लिए बैरियल लगाने के निर्देश दिये गये।

       गेहूं उपार्जन के लिए जिला थोक उपभोक्ता भण्डार भिण्ड, विपणन सहकारी संस्था भिण्ड, सेवा सहकारी संस्था दीनपुरा, ब्रहता,सहकारी संस्था अटेर, सेवा सहकारी संस्था गोरमी, विपणन सहकारी संस्था मेहगांव, सेवा सहकारी संस्था अमायन, सेवा सहकारी संस्था गोहद, जिला थोक उपभोक्ता भण्डार भिण्ड, सेवा सहकारी संस्था पिपाहडी हेड, सेवा सहकारी संस्था शेरपुर, सेवा सहकारी संस्था सर्वा, विपणन सहकारी संस्था मौ, ब्रहताकार सेवा सहकारी संस्था लहार, विपणन सहकारी संस्था लहार, ब्रहताकार सेवा सहकारी संस्था दबोह, ब्रहताकार सेवा सहकारी संस्था आलमपुर, विपणन सहकारी संस्था लहार, सेवा सहकारी संस्था असवार, सेवा सहकारी संस्था मिहोना और सेवा सहकारी संस्था रौन को ऐजेन्सी नियुक्त किया गया है। गेहूं खरीदी की प्रतिदिन की जानकारी विपणन सहकारी संस्थाएं जिला विपणन अधिकारी को तथा सेवा सहकारी संस्थाएं उप पंजीयक सहकारी संस्था भिण्ड को उपलब्ध करायेगी इनके द्वारा केन्द्र वार जानकारी तैयार कर जिला आपूर्ति अधिकारी भिण्ड को उपलब्ध कराई जाएगी। खरीदी केन्द्रों पर केन्द्र का नाम लिखे हुये बैनर को लगाने बौनस सहित प्रति क्विंटल की दर का उल्लेख करने किसानों को 24 घण्टे के अन्दर भुगतान करने उपार्जन केन्द्रों पर इलेक्ट्रोनिक तौल कांटे, पानी,छाया की व्यवस्था के निर्देश दिये गये।

 

कोई टिप्पणी नहीं: