रविवार, मार्च 14, 2010

केन्द्राध्यक्ष एवं शिक्षक भयभीत नही हो , धमकाने वालों की जानकारी दे, सुरक्षा की हर सम्भव मदद होगी

केन्द्राध्यक्ष एवं शिक्षक भयभीत नही हो , धमकाने वालों की जानकारी दे, सुरक्षा की हर सम्भव मदद होगी

      कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन ने बोर्ड परीक्षा के दायित्व निर्वाहन में लगे केन्द्राध्यक्ष एवं शिक्षकों को धमकी देने वाले असामाजिक तत्वों से भयभीत नही होने और धमकी देने वाले लोगों की जानकारी नाम सहित बताने की सलाह दी है। कलेक्टर ने कहा कि परीक्षा कराने के कार्य में लगे केन्द्राध्यक्ष एवं शिक्षकों को हर संभव सुरक्षा की मदद उपलब्ध कराई जाएगी। किसी भी केन्द्राघ्यक्ष एवं शिक्षकों को यदि किसी असमाजिक व्यक्ति द्वारा धमकाया या डराया जाता है तो ऐसे लोगों के नाम सहित उनकी पूरी जानकारी तत्काल जिला प्रशासन को उपलब्ध कराई जाए। इस संबंध में क्षेत्रीय एसडीएम निकट के पुलिस थाने परीक्षा नियंत्रण कक्ष सहित कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अलावा मोबाईल दूरभाष पर जानकारी दी जा सकती है। जिला प्रशासन द्वारा नकल माफियाओं से जुडे प्रत्येक व्यक्तियों पर कठोर कार्यवाही तत्परता से की जाएगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: