रविवार, मार्च 14, 2010

मण्डी समितियों के निर्वाचन की कार्यवाही प्रारंभ करने का कार्यक्रम तय

मण्डी समितियों के निर्वाचन की कार्यवाही प्रारंभ करने का कार्यक्रम तय

भिण्ड 9 मार्च 2010

       मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन भोपाल के प्रबंध संचालक द्वारा मण्डी समितियों के निर्वाचन हेतु कार्यवाही प्रारंभ करने समयबद्व कार्यक्रम तय किया गया है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (मण्डी)को प्रेषित पत्र में निर्धारित समयानुसार कार्यवाही प्रारंभ करने के लिए कहा गया है। 8 मार्च को कृषक निर्वाचन क्षेत्रों के विभाजन एवं प्रारंभिक प्रकाशन की कार्यवाही सम्पन्न हुई। कृषक निर्वाचन क्षेत्रों के विभाजन पर 25 मार्च तक आपत्ति दी जा सकेगी 29 मार्च को कृषक निर्वाचन क्षेत्रों का अंतिम प्रकाशन होगा, 31 मार्च को कृषक निर्वाचन क्षेत्र के आरक्षण की सूचना प्रकाशित होगी।  3 अप्रैल को कृषक निर्वाचन क्षेत्र के आरक्षण की स्थिति घोषित होगी। सात अप्रैल को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन होगा, 15 अप्रैल को मतदाता सूची पर अपरान्ह 3 बजे तक दावे एवं आपत्तियाँ ली जा सकेगी।  26 अप्रैल को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।  27 अप्रैल को मतदान केन्द्रों की सूची प्रकाशित होगी। राज्य शासन द्वारा मण्डी समितियों के निर्वाचन का कार्यक्रम प्रथक से घोषित किया जाएगा। इसके पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले की मण्डियों के निर्वाचन की कार्यवाही समय अवधि में पूर्ण की जाए।

 

कोई टिप्पणी नहीं: