रविवार, मार्च 14, 2010

8 राशन दुकानो के खिलाफ प्रकरण दर्ज

8 राशन दुकानो के खिलाफ प्रकरण दर्ज

आकस्मिक जॉच में दुकाने बंद पाने से हुई कार्यवाही

भिण्ड 9 मार्च 2010

       कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकानों की व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त बनाने के लिए शुरू किये गये आकस्मिक जॉच अभियान के तहत गत दिवस जिला आपूर्ति अधिकारी भिण्ड एवं उनके दल द्वारा भिण्ड नगर में संचालित 13 दुकानों की की गई आकस्मिक जॉच में बंद पाई गई 8 राशन विक्रेताओं के खिलाफ आवश्यक बस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही शुरू की गई । जबकि दो अन्य उचित मूल्य विक्रेताओं की दुकानों में दुकान के नाम का पीला बोर्ड प्रदर्शित नही किये जाने से विक्रेताओं के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्व किया गया। निरीक्षण में पीताम्बर सहकारी उपभोक्ता भण्डार वार्ड नम्बर 37, विपणन सहकारी संस्था वार्ड नम्बर 33, जयदुर्गे प्राथमिक उपभोक्ता भण्डार वार्ड नम्बर 15,आदर्श प्राथमिक उपभोक्ता भण्डार वार्ड नम्बर 25,  विपणन सहकारी संस्था वार्ड नम्बर 17 एवं 18 , विपणन सहकारी संस्था वार्ड नम्बर 14 एवं 16, संतोष प्राथमिक उपभोक्ता भण्डार वार्ड 23 एवं 24, अशोक प्राथमिक उपभोक्ता भण्डार वार्ड नम्बर 8 एवं 10, विपणन सहकारी संस्था वार्ड नम्बर 5 एवं 6, की दुकाने बंद पाई गई। जबकि विपणन सहकारी संस्था वार्ड नम्बर 14 एवं 16 तथा विपणन सहकारी संस्था वार्ड नम्बर 5 एवं 6 में पीला वोर्ड का प्रदर्शन नही पाया गया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: