बुधवार, जून 30, 2010

सस्कृत बोर्ड परीक्षा 39 नकल प्रकरण दर्ज

सस्कृत बोर्ड परीक्षा  39 नकल प्रकरण दर्ज

भिण्ड 29 जून 2010

       जिले में मंगलवार को संस्कृत बोर्ड की कक्षा 10वीं एवं 12वीं की सम्पन्न परीक्षा में 39 नकल प्रकरण दर्ज किये गये। भिण्ड शहर में कक्षा 10 वीं की परीक्षा में 24 नकल प्रकरण दर्ज किये गये। जिसके तहत शासकीय उमावि क्रमांक 2  पर 18 मुन्नालाल उमावि पर 3, शाउमावि पर 2,  तथा शाकउमावि भिण्ड पर एक प्रकरण दर्ज हुआ। लहार में कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं में कुल 15 नकल प्रकरण दर्ज किये गये। एसडीओ राजस्व लहार रिंकेश बेश्य ने बताया कि परीक्षा में नकल कराने वाले छात्रों एवं व्यक्तियों के होंसले पस्त हुए। परीक्षा केन्द्र को पूर्ण रूप से सुरक्षा घेरे में तब्दील कर दिया गया और परीक्षा केन्द्रों की जांच के लिए राजस्व अधिकारियों के दल द्वारा सतत भ्रमण किये जाने से नकलचियों के होंसले भी पस्त हुये। अटेर एवं गोहद में कोई नकल प्रकरण दर्ज नही हुआ है। अटेर में कक्षा 10 वीं में 219 में से 154 छात्र उपस्थित हुये 55 छात्र अनुपस्थित रहे। जबकि कक्षा 12 वीं की परीक्षा में 22 में से 17 छात्र उपस्थित हुये और 5 अनुपस्थित रहे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: