बुधवार, जून 30, 2010

प्रमाणित बीज उर्वरक तथा पौध संरक्षण औषधियों की जांच हेतु निरीक्षण दल गठित

प्रमाणित बीज उर्वरक तथा पौध संरक्षण औषधियों की जांच हेतु निरीक्षण दल गठित

भिण्ड 29 जून 2010

       कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन के निर्देशानुसार भिण्ड जिले में जारी खरीफ सीजन में कृषि आदानों की संधारण व्यवस्था को सुदृढ बनाने तथा कृषकों को मानक आदान सहित गुणवत्ता युक्त उर्वरक बीज एवं पौध संरक्षण औषधियाँ मुहैया कराने के लिए जिला स्तरीय निरीक्षण दल गठित किये गये है। अनुज्ञप्ति अधिकारी एवं उप संचालक किसान कल्याण भिण्ड ने बताया कि आकस्मिक निरीक्षण हेतु दो दल गठित किये गये है।  प्रथम दल विकास खण्ड भिण्ड, मेहगांव एवं गोहद तथा द्वितीय दल अटेर, रोन एवं लहार क्षेत्रों का निरीक्षण करेगें। प्रथम दल के प्रभारी अधिकारी सहायक संचालक कायम सिंह होगें। उनके साथ जयसिंह तोमर,देशराज सिंह कुशवाह, आनंद सिंह भदौरिया रहेगें। द्वितीय दल के प्रभारी सहायक संचालक बीएल चतुर्वेदी होगे। उनके साथ आरके त्रिपाठी, डा अनिल शर्मा, रमेश सिंह भदौरिया और प्रदीप त्रिपाठी रहेगें।

 

कोई टिप्पणी नहीं: