बुधवार, जून 30, 2010

छात्र गृह योजना का लाभ ले पिछडे वर्ग के छात्र

छात्र गृह योजना का लाभ  ले पिछडे वर्ग के छात्र

भिण्ड 29 जून 2010

       छात्र गृह योजना समूह मूलक योजना है पिछडा वर्ग के ऐसे विद्यार्थियों को जो दूरस्थ अंचलों से जिला मुख्यालय में अध्ययन हेतु आते है, जिनके पास आवास का कोई साधन उपलब्ध नही है और जिन्हें पिछडा वर्ग पोस्टमैट्रिक छात्रवृति प्राप्त करने की पात्रता है, उन्हें इस योजना अंन्तर्गत आवास सुविधा उपलब्ध होगी। प्रत्येक छात्रगृह में न्यूनतम 5 विद्यार्थियों को रखे जाने का  प्रावधान है।

       छात्रगृह योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु पात्र छात्रों को संस्था के प्राचार्य के माध्यम से जिला संयोजक  कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत करना होगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: