रविवार, जनवरी 03, 2010

जिला पंचायत सदस्य हेतु 105 नामांकन जमा

जिला पंचायत सदस्य हेतु 105 नामांकन जमा

भिण्ड 1 जनवरी 2010

      जिला पंचायत सदस्य हेतु भिण्ड जिले में एक जनवरी  को  105 नामांकन जमा कराये गये। निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक एक में 02, दो ,में 10, तीन में 8 ,चार में 6,पांच में 9,सात में 07 ,आठ में 02,नौ में 02,दस में 03,ग्यारह में 06, बारह में 02,तेरह में 08, चौदह में 06, पन्द्रह में 07,सौलह में 07,सत्रह में 03, अठारह में 05, उन्नीस में 04,बीस में 05 तथा इक्कीस में 03 नामंकन जमा कराये गये ।

       निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक एक से मुन्नीदेवी, किरन, दो से मीना देवी,अनूपसिंह, शिवनारायण, सुदामा, कुलदीप, रामगोपी, अर्जुनसिंह,अर्चनादेवी, जयपाल सिंह, निर्मलादेवी, तीन से सतोष, उम्मेद, रामबीरसिंह, अनार सिंह, सतोष सिंह, नसीर खांन, जितेन्द्र, रामबिहारी, 4 से रामनरेश, पान खां, बिट्टी, संजू, जगराम,अजमेर खां, 5 से सरोज, पूनीदेवी, मंजू यादव, मीना, सायरो बानो, मंजू यादव, जयकांती, मालती, गायत्री, 7 से सुरेश बाबू, कोशल किशोर, केशव प्रसाद, सुमित्रा, ओमप्रकाश, रमन, दिनेश, 8 से रनवीर पुत्र जगमोहन सिंह, रणवीर सिंह, 9 से सुनीता, सकुन्तला,10 कृष्णनारायण, प्रदीप सिंह, कुलदीप, 11 से शशिकांत, रतनलाल, जनवेद सिंह, अमर सिंह, रमेश, जानकी प्रसाद, 12 से परमोले, गोविन्द सिंह, 13 से सरोज देवी, सहुद्रावाई, सुशीला बाई, मुन्नीबाई, सारदा, कृष्णादेवी, सुधा, अर्चना, 14 से अनीता, माधुरी देवी, ऊषा, लीलाबती, गीता, कविता, 15 से चन्द्रकुमारी, ऊषादेवी, सुमित्रा, जलदेवी, सोनकली, बिनीता, मंजू, 16 रामकुमार, किशुनबिहारी, संगीता, सतेन्द्र, मधू, शिवकुमार, पदमसिंह, 17 से मीरा बाई, राजश्री, गीता, 18 से धीरोबाई, सरजो, लक्ष्मीबाई, रामबेटी, मुन्नीबाई, 19 से कमल सिंह, रामसिया, नन्दकिशोर, रामोतार, 20 किरन देवी, रजनी, ममता, रामरती, सुनीता, 21 से लक्ष्मी बाई, कुसमाबाई, साबो ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए।

 

कोई टिप्पणी नहीं: