रविवार, जनवरी 03, 2010

प्रत्येक मतदाता चार प्रतिनिधियों के निर्वाचन हेतु करेगा मतदान

प्रत्येक मतदाता चार प्रतिनिधियों के निर्वाचन हेतु करेगा मतदान

भिण्ड 2 जनवरी 2010

       पंचायत आम निर्वाचन के मतदान में प्रत्येक मतदाता चार प्रतिनिधियों के निर्वाचन के लिए मतदान करेगा। यदि किसी स्थान के लिए निर्विरोध निर्वाचन नही होता तो प्रत्येक मतदाता चार वोट डाल सकेगा। जिसके तहत मतदाता को ग्राम पंचायत के पंच, सरपंच,जनपद पंचायत के सदस्य और जिला पंचायत के सदस्य के निर्वाचन के लिए मतदान करना होगा।

सफेद,नीला,पीला और गुलाबी होगा मतपत्र

       त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के लिए होने वाले मतदान में मतपत्रों के कलर भिन्न-भिन्न प्रकार के निर्धारित किये गये है। पंच पद के लिए सफेद, सरपंच पद के लिए नीला, जनपद पंचायत सदस्य के लिए पीला और जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी मतपत्र होगा। मत केन्द्र में प्रवेश करने पर प्रारंभिक कार्यवाही के बाद मतदाताओं को पहले पंच तथा सरपंच के निर्वाचन हेतु दो मतपत्र दिए जाएगे। मतदाता द्वारा मतांकन करने तथा मतपत्र को मतपेटी में डालने के बाद उसे पुन: जनपद पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन के लिए दो मतपत्र दिए जाएगे। मतदाता को सभी मतपत्र एक ही मतपेटी में डालना होगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: