रविवार, जनवरी 03, 2010

चुनाव के लिये पेट्रोल डीजल रिजर्व रखने के निर्देश

चुनाव के लिये पेट्रोल डीजल रिजर्व रखने के निर्देश

भिण्ड 1 जनवरी 2010

       कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुहेल अली ने त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन निष्पादन कराने के कार्य में लगाये गये वाहनों को निरंतर डीजल एवं पेट्रोल की उपलब्धता बनाये रखने के उध्देश्य से जिले में स्थित डीजल एवं पेट्रोल पम्प रिजर्व स्टाक रखने के संबंध में आदेश जारी किये है। रिजर्व स्टाक में से ईधन जिला निर्वाचन अधिकारी ,उप जिला एवं सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (यातायात प्रभारी ),मतदान दल अधिकारी ,प्रभारी अधिकारी भण्डार एवं मतपत्र  तथा जोनल अधिकारी और सैक्टर अधिकारी तथा निर्वाचन सुपरवाईजर द्वारा मुद्रित शाखा पत्र पर ही प्राप्त किया जा सकेगा। जिले में स्थापित 37 पेट्रोल एवं डीजल पम्प विक्रेताओं को आदेश का पालन करने के लिए सूचना प्रसारित की गई है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: