रविवार, जनवरी 03, 2010

रोचक बाल फिल्मों को निहारेगे 2500 छात्र-छात्राएं पाच दिनी बाल फिल्म प्रदर्शन शुरू

रोचक बाल फिल्मों को निहारेगे 2500 छात्र-छात्राएं पाच दिनी बाल फिल्म प्रदर्शन शुरू

भिण्ड 1 जनवरी 2010

         पांच दिवसीय बाल फिल्म समारोह नूतन वर्ष एक जनवरी से भिण्ड जिले में भी शुरू हुआ । पांच दिनी आयोजन में 5 जनवरी तक भिण्ड शहर की माध्यमिक शालाओं की 25 शैक्षणिक संस्थाओं के 2500 छात्र-छात्राएें ज्ञानवर्धक एवं मनोरजन फिल्में निहारेंगे । शारदा टाकीज भिण्ड में प्रात: 10 से 12 बजे तक हो रहे 2 घन्टे  के बाल फिल्म के प्रदर्शन में प्रत्येक शालाओं से 50 एवं 100 बच्चे बाल फिल्में देख रहे है। एक जनवरी को अशा.मा.वि.उमा भारती ,काटनजीन क्रमाक-1 शा.मा.वि.क्र.2,अग्रवाल विद्यामंदिर ,महाकालेश्वर मा.वि. तथा अशा मा.वि. दीप ज्योेंति के छात्र -छात्राओं ने फिल्में देखी ।बाल फिल्म के तहत छूलेगे-आकाश,हाथी का अण्डा,हेडा-होडा और करामाती कोट फिल्में दिखाई जाऐगी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: